मध्यप्रदेश का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र मंडला जिले के चुटका में 2029-30 में तैयार हो जाएगा। इससे 1400 मेगावाट बिजली बनेगी। इसमें से 700 मेगावाट बिजली प्रदेश सरकार खरीदेगी। ऊर्जा विभाग सहमति पत्र जारी कर चुका है। इसके बाद खरीदी के लिए निजी कंपनियों पर निर्भरता भी कम होगी। अभी 33 प्रतिशत बिजली निजी कंपनियों से खरीदी जा रही है। इसमें गैर परंपरागत तरीकों से बनी बिजली की भागीदारी भी लगातार बढ़ रही है। यह जानकारी हाल ही में मध्य प्रदेश के विधानसभा के मानसून सत्र में ऊर्जा मंत्री ने दी।
ऊर्जा विभाग ने जारी किया बिजली खरीदी का सहमति-पत्र, इससे निजी क्षेत्र पर निर्भरता कम होगी, अभी 33 प्रतिशत बिजली निजी संयंत्रों से खरीद रही मध्य प्रदेश सरकार
Comments (0)