अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए महाकाल मंदिर से पांच लाख लड्डू गुरुवार (18 जनवरी) को भोपाल रवाना किए गए। लड्डू 2110 बॉक्स में भरकर कंटेनर से भेजे गए हैं। जो 20 तारीख तक अयोध्या पहुंचेंगे। 6 दिनों से लगातार महाकाल मंदिर के कर्मचारियों द्वारा लड्डू तैयार किए गए।
सीएम डॉ मोहन यादव ने भी लड्डू बनाने में दिया योगदान
वहीं मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने भी योगदान दिया था। अयोध्या राम मंदिर का 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होना है। इस खुशी के अवसर पर देश भर से कुछ ना कुछ सामग्री भेजी जा रही है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी महाकाल मंदिर की ओर से 5 लाख लड्डू भेजने की घोषणा की थी। इसी के चलते महाकाल मंदिर प्रसाद यूनिट में लड्डू बनाए जा रहे थे। तय संख्या में लड्डू बनने के बाद उन्हें 2110 बॉक्स में पैक कर गुरुवार को ट्रकों से भोपाल भेजा गया। प्रति लड्डू 50 ग्राम का बनाकर छोटे पैकेट में पैक किए गए हैं। फिर इन डब्बों को बड़े बॉक्स में पैक किया गया।बिना नाम लिए कांग्रेस पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने महाकाल से अयोध्या जाने वाले प्रसाद रथ को रवाना कर दिया है। सीएम ने 5 प्रसाद रथों को भोपाल के मानस भवन से रवाना किया। इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल के लड्डू बहुत प्रसिद्ध हैं। प्रभु श्री राम से सीखने की कई बातें हैं। कोई मर्यादा तोड़कर देखे भगवान श्री राम मर्यादा में रखने के लिए सारे प्रसंग जोड़ देते हैं। अब इस मौके पर उन्होनें कांग्रेस पर बिना नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें निमंत्रण दो, तो भी सवाल उठाते हैं। मैं उनके लिए भी सदभावना की कामना करता हूं। बाबा महाकाल उन्हें सदबुद्धि दे।Read More: राममय हुए एमपी के स्कूल, स्कूली बच्चों ने बनाई राम मंदिर की मानव श्रृंखला
Comments (0)