मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव की अगुवाई वाली कैबिनेट का सोमवार को दूसरी बार विस्तार हो गया है। राजभवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए आज सिर्फ एक विधायक को मोहन सरकार में मंत्री बनाया गया। रामनिवास रावत ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है। हालांकि, शपथ ग्रहण के दौरान थोड़ी असमंजस की स्थिति हो गई, जिसके चलते 6 बार के सीनियर विधायक राम निवास रावत को 2 बार मंत्री पद की शपथ लेनी पड़ी।
सोमवार सुब 9 बजे कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने पहुंचे रामनिवास रावत ने पहले राज्य मंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली थी। इसके बाद ये असमंजस खड़ा हो गये कि रावत राज्य मंत्री बने हैं या कैबिनेट मंत्री? लेकिन, फिर स्पष्ट हुआ कि उन्हें राज्यमंत्री नहीं बल्कि कैबिनेट मंत्री की शपथ लेनी थी, लेकिन शपथ तो राज्य मंत्री के रूप ली जा चुकी हथी। इसके बाद राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने उन्हें दूसरी बार कैबिनेट मंत्री के पद के लिए शपथ ग्रहण कराई।
मोहन कैबिनेट के लिए शपथ ग्रहण के दौरान थोड़ी असमंजस के चलते 6 बार के सीनियर विधायक राम निवास रावत को 2 बार मंत्री पद की शपथ लेनी पड़ी।
Comments (0)