हर साल 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस मनाया जाता है. यह दिन भारत के इतिहास में गौरवपूर्ण मौका होता है. तमाम राजनेताओं ने आज सेना को बधाई दी. पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी सैनिकों, पूर्व सैनिकों को और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं.
पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा देश की रक्षा में सदैव तत्पर हमारे वीर जवानों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।उनके अदम्य साहस, पराक्रम और सर्वोच्च बलिदान के लिए हम सदैव उनके ऋणी रहेंगे।
हम सदैव उनके ऋणी रहेंगे
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा देश की रक्षा में सदैव तत्पर हमारे वीर जवानों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके अदम्य साहस, पराक्रम और सर्वोच्च बलिदान के लिए हम सदैव उनके ऋणी रहेंगे। जय हिंद।
प्रियंका गांधी ने कहा, हर वर्दी के पीछे बलिदान, साहस और राष्ट्रप्रेम की कहानी छिपी होती है। मैं भारतीय सेना दिवस पर हमारे बहादुर सैनिकों को उनकी वीरता, दृढ़ता और निस्वार्थ सेवा के लिए सलाम करती हूं ।जय हिंद
Comments (0)