देश भर में 5 बार स्वच्छता का परचम लहराने वाले इंदौर शहर ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर नई दिल्ली में मंगलवार को आयोजित एक समारोह में इंदौर को ईट राइट चैलेंज का पहला पुरस्कार दिया गया है। पिछले दिनों देश के 188 शहरों के बीच हुई इस प्रतियोगिता में इंदौर ने बाजी मारी है। ईट राइट चैलेंज में इंदौर ने पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया हैं।
प्रशासन द्वारा लगातार चलाई जाने वाली मुहिम की वजह से ही देश के 188 जिलों को मात देते हुए इंदौर शहर ने बाजी मारी
दरअसल, होटल और रेस्टोरेंट में मिलने वाले खाने की क्वालिटी को लेकर वक्त -वक्त पर की गई कार्यवाही और मिलावटखोरों पर प्रशासन द्वारा लगातार चलाई जाने वाली मुहिम की वजह से ही देश के 188 जिलों को मात देते हुए इंदौर शहर ने बाजी मारी है। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता में टॉप थ्री में प्रदेश के 2 शहर आए हैं। टॉप में मध्य प्रदेश के 4 जिले हैं। जिसमें इंदौर को देशभर में प्रथम स्थान मिला है। इस प्रतियोगिता में भोपाल तीसरे नंबर पर हैं।
ये भी पढ़े- हाईकोर्ट की फटकार के बाद भगवंत मान सरकार ने VVIP की सुरक्षा बहाल करने का लिया फैसला
जिला प्रशासन की तरफ से अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर ने राष्ट्रीय पुरस्करण ग्रहण किया
वहीं, इस उपलब्धि के लिए विश्व खाद्य सुरक्षा पर 7 जून को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में इंदौर को सम्मानित भी किया गया। जिला प्रशासन की तरफ से अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर ने राष्ट्रीय पुरस्करण ग्रहण किया। इंदौर शहर की इस उपलब्धि को लेकर प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर इंदौर वासियों को बधाई दी।
ये भी पढे़- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज ED के सामने पेश नहीं होगी, निगेटिन नहीं आई कोरोना रिपोर्ट
Comments (0)