प्रदेश में फरवरी माह से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। इंदौर में बोर्ड परीक्षा के दौरान पेपर लीक और नकल रोकने के लिए प्रत्येक केंद्र पर कलेक्टर प्रतिनिधि और पुलिसकर्मी नियुक्त किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रशासन प्रत्येक केंद्र की वीडियोग्राफी और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी भी करेगा। वहीं नकल और पेपर लीक को लेकर किसी प्रकरण की शिकायत मिलती है, तो प्रशासन द्वारा संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी और 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी को आयोजित होगी। प्रत्येक केंद्र पर कलेक्टर प्रतिनिधि की देख रेख में परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। संबंधित थानों से प्रश्नपत्र कलेक्टर प्रतिनिधि अपनी निगरानी में परीक्षा केंद्र लेकर पहुंचेंगे। इन प्रश्नपत्रों के बंडल केंद्रों पर परीक्षार्थियों के समाने खोले जाएंगे।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी निर्देशानुसार यदि कोई प्रतिनिधि थाने में बंडल लेने नहीं पहुंचते है, तो इसकी सूचना कलेक्टर या जिला पंचायत सीईओ को देना होगी। इसके बाद ही केंद्राध्यक्ष थानों से पेपर निकाल पाएंगे।
प्रदेश में फरवरी माह से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। इंदौर में बोर्ड परीक्षा के दौरान पेपर लीक और नकल रोकने के लिए प्रत्येक केंद्र पर कलेक्टर प्रतिनिधि और पुलिसकर्मी नियुक्त किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रशासन प्रत्येक केंद्र की वीडियोग्राफी और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी भी करेगा। वहीं नकल और पेपर लीक को लेकर किसी प्रकरण की शिकायत मिलती है, तो प्रशासन द्वारा संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।
Comments (0)