छत्तीसगढ़। राज्यपाल अनुसुईया उइके के ट्विटर अकाउंट का संचालन आज फिर से शुरू हो गया है। 19 मई को उनके ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया गया था, जिसे पुन: प्रारंभ कर दिया गया है।
अकाउंट के हैक होने के बाद उनके अकाउंट से क्रिप्टोकरेंसी के समर्थन में 1-2 नहीं बल्कि 17 बार पोस्ट किया गया था। इस बात की जानकारी मिलते ही सचिवालय के लोगों ने तुंरत राज्यपाल के ट्विटर अकाउंट का पासवर्ड बदलकर उसे बहाल किया था, लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से वहीं वाक्या स्टार्ट हो गया।
ये भी पढ़ें- सीएम बघेल को सोशल मीडिया पर मिली गोली मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
हैकर ने राज्यपाल के अकाउंट पर एलन मस्क की ओर से एक पोस्ट डाली थी। ट्वीट में लिखा गया कि क्रिप्टोकरेंसी कई स्तरों पर एक अच्छा विचार है। इसका भविष्य आशाजनक है। इस पोस्ट को टैग करते हुए छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के आधिकारिक हैंडल से एक जवाब पोस्ट हुआ। लिखा गया कि यह एक बड़ा समाचार है। उसके बाद 15 और बार यही वाक्य घुमा-फिरा कर लिखा गया। बाद में लिखा गया कि यह एक बड़ा दिन है।
अकाउंट हैक होने की जानकारी मिलते ही, इसकी सूचना राजभवन सचिवालय को दी गई, जिसके बाद सचिवालय के लोगों ने पासवर्ड बदलकर राज्यपाल के अकाउंट को रीस्टोर कर लिया है। ट्विटर अकाउंट पर पिछले कुछ घंटों के दौरान किए गए सभी संदिग्ध पोस्ट को हटा लिया गया है। लेकिन यह स्पष्ट हो गया कि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह साइबर अटैक कहां से हुआ था।
Comments (0)