22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है। इसको लेकर पूरे देश में भी बहुत उत्साह है। अयोध्या का वैभव और सौंदर्य देखते ही बन रहा है। उत्सव की इस बेला में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी आवाज में प्रभु श्रीराम की लीलाओं पर आधारित हृदयस्पर्शी भजन रिकॉर्ड किया है। बीजेपी नेता विजयवर्गीय ने इसे अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी किया है। आपको बता दें कि, इस भजन के बोल हैं.. ‘राम आ रहे हैं…श्रीराम आ रहे हैं…
भगवान श्रीराम का चरित्र स्वयं ही महाकाव्य है
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के इस भजन को खूब सराहा जा रहा है। बीजेपी नेता के इस भजन को देश-दुनिया से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। भजन के साथ विजयवर्गीय ने बयान जारी कर कहा कि, प्रभु श्रीराम नाम भर नहीं, वे जनमानस के जीवन की सार्थकता हैं। राम नाम की मणि को मुख रूपी द्वार की जिह्वा रूपी दहलीज पर दीप स्वरूप में धारण करने से चहुंओर उजियारा हो जाता है। प्रभु श्रीराम हमारी आत्मा हैं। बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रमाण हैं। उनके जीवन में संपूर्ण विचारधाराओं का समावेश है। मंत्री ने आगे कहा कि, भगवान श्रीराम का चरित्र स्वयं ही महाकाव्य है। अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर पर प्रभु के गुणगान का प्रयास किया है। आप भी आनंद लीजिए।
भजन थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लगा
आगे बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, संपूर्ण विश्व प्रभु श्रीराम के आदर्शों का अनुसरण करता रहे, गति के साथ प्रगति का क्रम जारी रहे, इन्हीं शुभकामनाओं के साथ जय श्रीराम। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का भजन थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लगा। आपको बता दें कि, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब समेत अनेक प्लेटफॉर्म पर लोगों ने भजन को खूब सराहा है।
Comments (0)