अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में वोटिंग के लिए अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है। ऐसे में यहां प्रचार तेज हो गया है। बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता भी अब प्रचार में एक्टिव हो गए हैं। सीएम मोहन यादव भी अब अमरवाड़ा में डेरा जमाने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री दो दिन तक लगातार अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह के समर्थन में प्रचार करेंगे। वहीं इससे पहले कांग्रेस की तरफ से पूर्व सीएम कमलनाथ भी प्रचार में पहुंचे, जबकि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी लगातार कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन शाह इनवाती के समर्थन में प्रचार में जुटे हैं। जबकि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी देवरान भलावी भी लगातार प्रचार में जुटे हैं। जिससे अरमवाड़ा उपचुनाव रोचक होता दिख रहा है। वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज चार और पांच जुलाई को छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा उपचुनाव में प्रचार पर रहेंगे। वे वहां भाजपा प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह के समर्थन में सामाजिक संगठनों से संवाद और जनसभा को संबोधित करेंगे। चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री अमरवाड़ा में रात्रि विश्राम करेंगे।
अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में वोटिंग के लिए अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है। ऐसे में यहां प्रचार तेज हो गया है।
Comments (0)