छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक वीडियो वायरल होते ही सियासी टकराव सामने आ रहा है। वायरल वीडियो को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ को नशे का हब बता दिया तो सरकार ने आरोप को खारिज किया।
नशे में धुत लड़के और लड़कियां आपस में मारपीट कर रहे हैं
राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड का ये एरिया। नशे में धुत लड़के और लड़कियां आपस में मारपीट कर रहे हैं। वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। इधर वीडियो वायरल हुआ। उधर जमकर सियासत शुरू हुई। वायरल वीडियो को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का कहना है कि, छत्तीसगढ़ नशे का हब बन चुका है और नशे का पूरा कारोबार सरकार के संरक्षण में हो रहा है। विपक्ष ने कहा कि, वीआईपी रोड की स्थिति का मुद्दा विधानसभा में भी हमने उठाया बावजूद इसके स्थिति आज भी ज्यों की त्यों बनी है।
सरकार अपराध को रोकने में पूरी तरह से सफल हुई है
आरोप सामने आए तो पलटवार भी आया। रविंद्र चौबे बोले कि एक घटना को लेकर छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ कहना उचित नहीं है हमारी सरकार अपराध को रोकने में पूरी तरह से सफल हुई है इसके अलावा नक्सलवाद के फैलाव को रोकने में भी हम सफल हुए हैं जिला प्रशासन और जिला पुलिस प्रशासन को भी निर्देश जारी किया जाएगा ताकि इस प्रकार की पुनरावृत्ति राजधानी रायपुर में नहीं होनी चाहिए।
इस मामले में शिकायत करने कोई भी सामने नहीं आया
इधर रायपुर पुलिस का दावा है कि इस मामले में शिकायत करने कोई भी सामने नहीं आया। इसलिए खुद संज्ञान लेते हुए अनजान लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर इस मामले की छानबीन की जा रही है। अब पुलिस होटल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी
ये भी पढ़े- मध्यप्रदेश में चुनाव आते ही ‘बाबा’ की हुई एंट्री
भाजपा छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बनाने का आरोप कांग्रेस पर लगा रही है
फिलहाल लगातार वीआईपी रोड का वायरल होता वीडियो सियासी मोड़ लेता चला जा रहा है एक तरफ इस वीडियो में जहां भाजपा छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बनाने का आरोप कांग्रेस पर लगा रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस का कहना है कि केवल किसी एक घटना को लेकर आरोप लगाना उचित नहीं है फिलहाल देखने वाली बात होगी पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी आखिरकार कितनी सख्त हो पाती है और इस तरह की घटनाओं पर विराम कब तक लग पाता है।
Comments (0)