मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगरौली में महिला कर्मचारी से जूते पहनने वाले एसडीएम को हटाने के निर्देश दिए हैं। अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन सिंगरौली के हनुमान मंदिर में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इस दौरान एसडीएम असवन राम चिरावन को एक महिला कर्मचारी ने जूते पहनाए थे। इसका फोटो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री ने सख्त फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगरौली के एसडीएम असवन राम चिरावन को हटाने के निर्देश दिए हैं। 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा से जुड़े एक कार्यक्रम में उन्हें एक महिला कर्मचारी ने जूते पहनाए थे। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है।
Comments (0)