राजधानी भोपाल के हर उद्योग से होने वाले प्रदूषण पर अब नजर रखी जा सकेगी। इसके लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एआई आधारित इमेज प्रोसेसिम तैयार किया है। कैमरों के माध्यम से हर उद्योग पर 24 घंटे नजर रखी जा सकेगी। इस दौरान उद्योगों की गतिविधियों से वहां होने वाले प्रदूषण का पता लगाया जाएगा। तय सीमा से अधिक होने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। शहर के छोटे बड़े सभी उद्योग इसके दायरे में आएंगे।
राजधानी में छोटे बड़े मिलाकर करीब 1500 उद्योग हैं। इनमें से 800 केवल गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में हैं। शहर के नव विकसित क्षेत्रों में भी उद्योगों की स्थापना हुई है साथ ही शहर के आसपास भी छोटी इंडस्ट्री हैं। हर उद्योग से कितना प्रदूषण हो रहा है इसे मापने अब तक कोई व्यवस्था नहीं है।
क्षेत्र की वायु गुणवत्ता और पानी के नमूने लेकर इसकी जानकारी जुटाई जाती है। इसके लिए भी कोई रियल टाइम सिस्टम नहीं है, लेकिन अब शहर का हर उद्योग कैमरों से जुड़ेगा।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एआई आधारित इमेज प्रोसेसिम तैयार किया है। कैमरों के माध्यम से हर उद्योग पर 24 घंटे नजर रखी जा सकेगी।
Comments (0)