इन दिनों देशभर में जहां एक तरफ भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है, तो वहीं दूसरी ओर बिजली की कटौती से लोग परेशान हैं। वहीं मानसून से पहले राजधानी में बिजली मेंटनेंस कार्य जारी है, जिसके चलते राजधानी के 20 से अधिक इलाकों में बिजली की सप्लाई नहीं होगी, जिसके चलते आम लोगों को इस भीषण गर्मी में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
बिजली विभाग ने अपील की
बिजली विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बिजली कटौती से शहर के 20 से अधिक इलाकों में आज 5 से 7 घंटे तक मेंटेनेंस के चलते बिजली कटौती होगी। जिसमें कई इलाकों में सुबह 9 बजे से तो, कई जगहों पर सुबह 10 बजे से बिजली बाधित रहेग। इस दौरान जिन इलाकों में मेंटेनेंस के चलते सप्लाई बंद रहेंगी वहां के नागरिकों से बिजली विभाग ने सूचना जारी करते हुए अपील की है कि अपने काम बिजली कटौती से पहले निपटा लें, जिससे कटौती के समय उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक सुहागपुर, संजीव नगर, पुलिस हाउसिंग सोसायटी, कॉम्फर्ट हाइट्स, नरेला हनुमंत, हिनोतिया आलम, फेथकलां, श्रीराम कॉलोनी, रोहित नगर फेस-2, रीलायबल कॉलोनी, सिग्नेचर पार्क, दीपक सोसायटी, गुरारीघाट, रतनपुर सड़क, पिपलिया केशो एवं आसपास के इलाके। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक निर्मला देवी गेट, दुर्गा मंदिर एवं आसपास के इलाके होंगे प्रभावित।
Comments (0)