मध्य प्रदेश में आज से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू शुरु हो गया है। जिसमें 3 जुलाई को वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा मोहन सरकार के कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगे। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने इस बार सदन के लिए कई खास तैयारियां की हैं। कांग्रेस ने जहां कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की योजना बनाई है तो बीजेपी ने भी विपक्ष के आरोपों का जवाब देने के लिए रणनीति तैयार की है। वहीं सत्र की शुरुआत होने से पहले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सरकार से सवाल पूछने की बात कही।
उन्होंने लिखा कि, आज से मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। एमपी कांग्रेस के सभी सम्मानित विधायक बीजेपी सरकार से नीट और नर्सिंग घोटाले का हिसाब लेंगे। युवाओं का भविष्य बर्बाद करने से जुड़े हर सवाल का जवाब लेंगे। नर्सिंग घोटाले के मास्टर माइंड का इस्तीफ़ा क्यों नहीं। डॉ मोहन यादव सरकार को यह भी बताना होगा कि अपने वचन-पत्र को गीता और रामायण जैसा पवित्र बताने के बाद भी लाड़ली बहनों को ₹3000 प्रतिमाह, गेहूं के लिए ₹2700 और धान का समर्थन मूल्य ₹3100 क्यों नहीं दिया जा रहा? सरकार ने आज तक इस पर एक भी कदम क्यों नहीं उठाया है?
आज से #मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है. @INCMP के सभी सम्मानित विधायक @BJP4MP सरकार से नीट और नर्सिंग घोटाले का हिसाब लेंगे. युवाओं का भविष्य बर्बाद करने से जुड़े हर सवाल का जवाब लेंगे.
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) July 1, 2024
नर्सिंग
घोटाले के मास्टर माइंड का इस्तीफ़ा क्यों नहीं@DrMohanYadav51 सरकार को यह…
Comments (0)