NEET की परीक्षा में लगातार फर्जीवाड़े सामने आ रहे हैं। परीक्षा के पेपर लीक होने से लेकर अब तक कई बड़े खुलासे हो चुके हैं। इन सबके बीच नीट की परीक्षा फिर से करवाने की भी मांग उठने लगी है। परीक्षा में पास हो चुके छात्र इन सब बातों से बेहद परेशान हैं और उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है। छात्रों का कहना है कि दो से तीन साल तक उन्होंने दिन रात मेहनत की और परीक्षा में सफलता प्राप्त की। रिजल्ट आने पर मिठाई बांटी, दोस्त, रिश्तेदार सभी खुश हैं। अब फिर से परीक्षा करवाने की बात उठ रही है और यह जरूरी नहीं कि जो बच्चे पिछली बार परीक्षा में बेहतर मार्क्स लाया हो वह फिर से बेहतर कर सके। इंदौर के छात्रों ने पीएम नरेंद्र मोदी से गुहार लगाते हुए एक ज्ञापन संभागायुक्त दीपक सिंह को सौंपा है।
इंदौर के बच्चों ने प्रधानमंत्री मोदी से की अपील, संभागायुक्त को सौंपा ज्ञापन, फिर से परीक्षा कराने पर रोक लगाने की मांग
Comments (0)