CG NEWS :जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जिले से शिक्षक द्वारा एक छात्र की जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पिटाई करने वाले शिक्षक के साथ ही प्रधान पाठक को भी निलंबित कर दिया गया है। पूरा मामला बगीचा विकासखंड के बीमड़ा प्राथमिक शाला का है। मिली जानकारी के अनुसार, कक्षा 5वीं के छात्र को शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर पीट दिया था। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधानपाठक जीवन साय को बीना बताए अनुपस्थित रहने और शिक्षक राजेश सुर्यवंशी को मारपीट के मामले में निलंबित किया है।
Comments (0)