आतंकी संगठनों की जांच के लिए मप्र की राजधानी भोपाल में NIA की ब्रांच खुलने जा रही है। गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए यह जानकारी शेयर की है। मिली जानकारी के मुताबिक, जांच एजेंसी का कार्यालय शुरू करने के लिए उपयुक्त जगह की तलाश की जा रही है। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज बताया कि जांच एजेंसी सूफा, जेएमबी जैसे आतंकी संगठनों की जांच करेगी।
ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम कमलनाथ की घोषणा-पंचायत चुनाव में पिछड़े वर्ग को 27 फीसदी टिकट देगी कांग्रेस
राज्य सरकार ने जांच की जिम्मेदारी NIA को सौंपी
मप्र में पिछले कुछ वर्षों के दौरान कई आतंकवादी गतिविधियों का खुलासा हुआ है। राज्य सरकार ने जांच की जिम्मेदारी NIA को सौंप दी है। NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) राज्य की राजधानी से निगरानी करेगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय पहले ही इसके लिए SP सहित आवश्यक पदों को मंजूरी दे चुका है। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा NIA के कार्यालय के सवाल पर कहा कि राज्य में जेएमबी, सूफा जैसे आतंकी संगठनों की निगरानी के लिए NIA अपनी ब्रांच खोल रही है।
ये भी पढ़ें- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम शिवराज और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को बुलाया दिल्ली
कार्यालय की शुरुआत बहुत जल्द की जाएगी- डॉ. नरोत्तम मिश्रा
जानकारी सामने आ रही है कि कार्यालय की शुरुआत बहुत जल्द ही की जाएगी। डॉ. मिश्रा ने बताया कि इसकी प्रोसेस जारी है। कुछ महीने पहले ही राज्य की पुलिस ने आतंकी संगठन के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस साल मार्च में मप्र की पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन जमातुल मुजाहीदीन बांग्लादेश के 4 कथित सदस्यों को भोपाल से पकड़ने का दावा किया था। भोपाल में NIA का कार्यालय खुलने से माना जा रहा है कि आतंकी संगठनों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सकेगी।
ये भी पढ़ें- मप्र में शिवराज कैबिनेट की आज अहम बैठक, राज्य निर्वाचन आयोग ने भी बड़ी बैठक बुलाई
Comments (0)