मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। डेट शीट के मुताबिक, कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा जून में आयोजित होगी। कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म बुधवार, 4 मई 2022 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय के लिए 359 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा, जिसके लिए वे उपस्थित होना चाहते हैं। बता दें कि 10वीं कक्षा में 99,710 छात्रों को कंपार्टमेंट मिली है। वहीं, 12वीं में 96,751 छात्रों को कंपार्टमेंट मिली है।
ये भी पढ़े-
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का फैसला, परिवार का एक सदस्य सरकारी नौकरी में तो दूसरे को अनुकंपा नियुक्ति नहीं
पूरक परीक्षाएं सोमवार, 20 जून 2022 को आयोजित की जाएंगी
माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश की ओर से 12वीं कक्षा के समस्त विषयों की पूरक परीक्षाएं सोमवार, 20 जून 2022 को आयोजित की जाएंगी। वहीं, 10वीं कक्षा के समस्त विषयों की पूरक परीक्षाएं सोमवार, 21 जून 2022 से लेकर 30 जून 2022 तक आयोजित की जाएंगी।
ये भी पढ़े-
इंडियन बैंक ने क्लर्क और ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, 14 मई 2022 तक करें आवेदन
परीक्षा जून में होगी और इसके परिणाम जुलाई महीने में जारी
एमपी बोर्ड परिणाम में अनुत्तीर्ण छात्रों को घबराने की जरुरत नहीं है। जो भी छात्र 12वीं में एक विषय और 10वीं में एक या दो विषयों में फेल हो गए हैं, तो उन्हें राज्य सरकार की रुक जाना नहीं योजना के तहत पास होने के लिए एक और मौका दिया जाएगा। इसके लिए कंपार्टमेंट परीक्षा जून में होगी और इसके परिणाम जुलाई महीने में जारी होने की उम्मीद है। इसके लिए छात्रों को एमपी ऑनलाइन द्वारा अपना पंजीकरण कराना होगा।
ये भी पढे़-
राकेश टिकैत ने कहा – देश में एक बड़े आंदोलन की जरूरत है, जिसके लिए सभी को मिलकर सामने आना होगा
Comments (0)