मध्य प्रदेश में लगातार कुत्ते के काटने की खबरें आ रही है। प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में इसका आलम देखा जा रहा है। बढ़ते हुए कुत्ते के आतंक को लेकर राजधानी भोपाल में नगर निगम और पशुपालन विभाग ने आम जनता के लिए एडवाइजरी जारी की है।
मध्य प्रदेश में लगातार कुत्ते के काटने की खबरें आ रही है। प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में इसका आलम देखा जा रहा है। बढ़ते हुए कुत्ते के आतंक को लेकर राजधानी भोपाल में नगर निगम और पशुपालन विभाग ने आम जनता के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत कई तरह की अपील की है।
एडवाइजरी में कई तरह की अपील की गई
पशुपालन विभाग की ओर से जारी हुई एडवाइजरी में कई तरह की अपील की गई है। इसके तहत कहा गया है कि किसी भी क्षेत्र मे डॉग बाइट और कुत्तों के आतंक की सूचना निगम कॉल सेंटर पर 155304 डायल करके दे सकते हैं। इसके अलावा कहा गया है कि ऐसी फीमेल डॅाग जिसके पास उनके बच्चें हों उनसे भी दूरी बनाकर रखें, अपने बच्चों को बचाने के लिए वह काट सकती है। कुत्तों से अनावश्यक छेड़ छाड़ न करें, उनके ऊपर पत्थर न मारें उन्हें परेशान न करें। तेज आवाज वाले पटाखों का इस्तेमाल न करें। अगर आवारा कुत्ता आपके शेड या कार के नीचे बैठा है तो उसे अनावश्यक न भगाएं। ऐसा करने पर वो आपको नुकसान पहुंचा सकता है।
खाने की कमी से डॉग बाइट की घटनाएं बढ़ रही
इसके साथ ही साथ कहा गया है कि आवारा कुत्तों को यहां-वहां खाने के लिये न देकर कालोनी के सबसे कम भीड़ भाड़ वाला एक स्थल निश्चित करके वहीं पर फीडिंग करायें। ताकि आने जाने वालो को परेशानी न हो, जिससे डॉग बाइट की दुर्घटना को रोका जा सकता है। बता दें कि मौसम के तापमान मे गिरावट होने, ब्रीडिंग सीजन होने और आवारा कुत्तों को खाने की कमी की वजह से डॉग बाइट की घटनाएं बढ़ जाती हैं।
Comments (0)