मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई जिले शीतलहर की चपेट में हैं. पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री पर पहुंच गया था. छतरपुर, सागर, दतिया और गुना समेत कई जिले शीत लहर की चपेट में हैं. मौसम विभाग का कहना है कि कुछ इलाकों में पाला गिर सकता है. इससे किसानों की मुश्किल और बढ़ सकती है. तो वहीं कई जगहों पर बारिश का अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है.
उत्तर से आ रही सर्द हवाओं के कारण प्रदेश के सभी जिलों में ठिठुरन बढ़ गई है. शनिवार को मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. तो वहीं कई जिलों में शीतलहर चलने और घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भोपाल में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री रह सकता है. तो वहीं इंदौर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है.
मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कई इलाकों में कोहरा छाया हुआ है.
Comments (0)