देश में महंगाई बढ़ रही है और पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे है। ऐसे में आम जनता को गाड़ियों में तेल डालना मुश्किल हो रहा है। इन्हीं परेशानियों के चलते इंदौर के एक शिक्षक ने पेट्रोल कार को इलेक्ट्रिक कार में तब्दील करने की एक नई जुगाड़ तैयार की है। महज 80 हजार की लागत से पेट्रोल कार को इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट कर 200 किलोमीटर का सफर शिक्षक ने तय किया है। पेट्रोल-डीजल की महंगाई के बीच यह नया तरीका बेहद ही लुभावना है।
ये भी पढ़ें- सीएम शिवराज सिंह चौहान की विदेश यात्रा रद्द…
दरअसल, इंदौर के बाणगंगा के कुशवाहा नगर में शिक्षक तकिया अरुण खरात ने बढ़ती महंगाई के बीच सफर को रास्ता बनाने के लिए एक नया तरीका खोज निकाला है। जिसमें उन्होंने जुगाड़ से कार को इलेक्ट्रॉनिक कार में कन्वर्ट कर 200 किमी का सफर तय किया है। शिक्षक ने BSC फाइनल किया है और लगातार इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर वे अपने प्रयोग करते आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- भोपाल की कई कॉलोनियों में कल से अगले 60 घंटे तक नहीं होगी पानी की सप्लाई
उन्होंने अनोखा प्रयोग मारुति वैन के ऊपर किया है। मारुति वैन के पिछले टायरों में इलेक्ट्रॉनिक मोटर जुगाड़ से लगाकर उस वाहन को इलेक्ट्रॉनिक बनाकर तैयार कर दिया। बाजार में इलेक्ट्रॉनिक कारों की कीमत 15 लाख से अधिक है। अब अरुण खरात ने इस कार्य को महज 80 हजार की लागत लगाकर इलेक्ट्रॉनिक कार में कन्वर्ट कर दिया है।
अरुण खरात बताते हैं कि इस कार को पेट्रोल के साथ-साथ बैटरी से भी चलाया जा सकता है। इस कार को बनाने में 6 महीने का समय लगा है। इसे 5 बैटरी और एक इलेक्ट्रॉनिक मोटर के जरिए इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट किया गया है। अब इस वाहन का 13 तारीख को होने जा रहे स्टार्टअप में ही प्रदर्शित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक आज, जून में पंचायत चुनाव होने की संभावना
Comments (0)