प्रदेश में 20 दिन पहले आए मानसून ने पश्चिमी मप्र पर मेहरबानी दिखाई तो पूर्वी मप्र में उम्मीद जगी। लेकिन राजधानी समेत प्रदेश में रुक- रुककर बारिश का दौर चल रहा है। कई शहरों में खंड-खंड में बारिश हो रही है। दिन का तापमान बढ़ रहा है। भोपाल समेत कई शहरों में नमी ज्यादा है और इस बीच धूप खिल रही है। इससे स्थानीय स्तर पर बने बादल खंड-खंड में बरस रहे हैं।बीते दिन भोपाल में दिन में कहीं बादल तो कहीं हल्की धूप रही। दोपहर बाद पुराने शहर में झमाझम बारिश हुई। बस स्टैंड, हमीदिया रोड में तेज बारिश हुई। वहीं, नर्मदापुरम रोड, कटारा, कोलार समेत नए भोपाल में हल्की धूप रही।
मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी भी ज्यादा सक्रिय नहीं है। 16-17 जुलाई के आसपास बड़ा सिस्टम आ सकता है।
Comments (0)