तमिलनाडु के एनआईटी त्रिची कॉलेज में पढ़ने गई एमपी की 21 वर्षीय ओजस्वी गुप्ता लापता हो गई। पिछले 15 दिनों से वह लापता है, उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पिता को बेटी का अपहरण होने की आशंका है। इस बीच पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इस मामले को लेकर सरकार पर हमला बोला है। जीतू पटवारी ने X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि उज्जैन की बेटी ओजस्वी गुप्ता, जो तमिलनाडु के प्रतिष्ठित कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी, पिछले एक महीने से लापता है। बेटी के माता-पिता गहरी चिंता में हैं, और तमाम आश्वासनों के बावजूद सरकार द्वारा उसे ढूँढने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। मेरा मुख्यमंत्री मोहन यादव से निवेदन है कि प्रदेश की बेटी को ढूँढने के लिए शासन के स्तर पर तमिलनाडु सरकार से बातचीत करें और जल्द से जल्द मध्यप्रदेश की बेटी को घर वापस लाएं।
तमिलनाडु के एनआईटी त्रिची कॉलेज में पढ़ने गई एमपी की 21 वर्षीय ओजस्वी गुप्ता लापता हो गई। पिछले 15 दिनों से वह लापता है, उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
Comments (0)