मध्यप्रदेश में बहुचर्चित नर्सिंग घोटाले मामले में रोज नए नए तथ्य सामने आ रहे हैं। अब इसी कड़ी में स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि- मामले में कांग्रेस सरकार की मंत्री की संलिप्ता रही है। विधानसभा पहुंचने पर बड़ा दावा किया, कहा कि- अभी तक की जांच में यह बात सामने आई है कि कांग्रेस की तत्कालीन चिकित्सा मंत्री की संलिप्ता है। जांच एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं। कांग्रेस लंबे समय तक सरकार में रही है। कांग्रेस ने जैसा किया उसे वैसा ही नजर आता है। वहीं इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि-नर्सिंग घोटाले समेत हर घोटाले का पर्दाफाश किया जाएगा। सदन के अंदर हर मुद्दे को उठाया जाएगा।
विधानसभा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा वित्तीय स्थिति को लेकर श्वेत पत्र जारी करे सरकार।
Comments (0)