मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के कालमुखी गांव के एक चौक पर बरसों पहले से लगी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा को हटा दिया गया। प्रतिमा को जेसीबी के जरिए हटाया गया है। इसका वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई। वहीं, भाजपा समर्थित स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि यह प्रतिमा सड़क के बीचो-बीच लगी थी। जिसे सड़क चौड़ीकरण लिए कालमुखी पंचायत के द्वारा हटाया गया है। प्रतिमा को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। फिलहाल प्रतिमा को गांव के पंचायत भवन में रखा गया है। इधर, स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा हटाने को लेकर प्रदर्शन करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उमंग सिंगार और अरुण यादव ने भी इसको लेकर एक्स कर नाराजगी जाहिर की है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि प्रतिमाएं हटाई जा सकती है, नाम मिटाएं जा सकते हैं। लेकिन, भारत के जन जन के मन से देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की स्मृतियों को मिटाने में कभी भी कामयाबी नहीं मिलेगी।
Comments (0)