मध्यप्रदेश में अब मतगणना की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। डाक मतपत्रों से मतगणना की शुरुआत होगी। इनकी गिनती 29 जिला मुख्यालयों पर होगी। जबकि, ईवीएम के वोटों की गिनती 52 जिला मुख्यालयों पर होगी।
इस बार 49 हजार 400 मतदाताओं ने घर से मतदान की सुविधा का लाभ उठाया है। इनके अलावा 75 हजार 346 सेवा मतदाताओं को मतपत्र जारी किए गए हैं। चार जून को सुबह आठ बजे तक जो मतपत्र जिला निर्वाचन अधिकारियों को प्राप्त होंगे, उन्हें गिनती में शामिल किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मतगणना के लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को चिन्हित कर लिया है। सभी जिला मुख्यालयों पर मतगणना होगी लेकिन डाक मतपत्र केवल 29 सीटों के जिला मुख्यालयों पर होगी। इसके लिए अलग से टेबल लगाई जाएगी। प्रत्येक टेबल पर एक माइक्रो ऑब्जर्वर रहेगा। प्रत्याशी इसके लिए अलग से अभिकर्ता नियुक्त कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश में अब मतगणना की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। डाक मतपत्रों से मतगणना की शुरुआत होगी। इनकी गिनती 29 जिला मुख्यालयों पर होगी। जबकि, ईवीएम के वोटों की गिनती 52 जिला मुख्यालयों पर होगी।
Comments (0)