इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पेयजल के कारण उल्टी-दस्त का गंभीर प्रकोप सामने आया है। इस बीमारी से कई लोगों की जान जाने की खबरों ने पूरे प्रदेश में चिंता बढ़ा दी है। कांग्रेस का दावा है कि अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई मरीजों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
पीड़ितों से मिलने इंदौर आएंगे राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार को इंदौर पहुंचकर पीड़ित परिवारों और बीमार लोगों से मुलाकात करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया कि राहुल गांधी निजी क्षेत्र के बॉम्बे हॉस्पिटल जाएंगे, जहां उल्टी-दस्त के कारण भर्ती मरीजों से मिलकर उनका हाल जानेंगे और चिकित्सकों से भी स्थिति की जानकारी लेंगे।
भागीरथपुरा में करेंगे पीड़ित परिवारों से भेंट
कांग्रेस नेताओं के अनुसार राहुल गांधी भागीरथपुरा क्षेत्र में जाकर उन परिवारों से भी मिलेंगे, जिन्होंने इस त्रासदी में अपने परिजनों को खोया है। वह मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त करेंगे और उनकी समस्याएं सीधे सुनेंगे।
सम्मेलन को लेकर प्रशासन ने कहा ‘नो’
जीतू पटवारी ने बताया कि कांग्रेस दूषित पेयजल की समस्या के स्थायी समाधान को लेकर एक सम्मेलन आयोजित करना चाहती थी। इस सम्मेलन में बुद्धिजीवियों, पर्यावरणविदों और राज्यभर के नगर निगम पार्षदों को आमंत्रित किया जाना था, लेकिन प्रशासन ने इस आयोजन की अनुमति देने से इनकार कर दिया। पटवारी ने कहा कि अब यह सम्मेलन बाद में आयोजित किया जाएगा।
सरकार पर तीखा हमला
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में करीब 70 प्रतिशत पानी पीने योग्य नहीं रह गया है। उन्होंने दूषित पेयजल को ‘धीमा जहर’ बताते हुए कहा कि इससे लोगों की किडनी और अन्य अंगों को गंभीर नुकसान पहुंच रहा है।
राजनीतिक हलकों में बढ़ी हलचल
राहुल गांधी के दौरे और सम्मेलन की अनुमति न मिलने के बाद इंदौर की घटना राजनीतिक रूप से और गर्मा गई है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर सरकार और विपक्ष के बीच टकराव और तेज होने की संभावना जताई जा रही है।
Comments (0)