बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज यानी गुरुवार को होने वाली है। इस बैठक में करीब 125 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग सकती है। मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय चुनाव समिति के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि पहली लिस्ट में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का भी नाम हो सकता है। इसके अलावा कुछ ऐसे मंत्रियों के भी नाम हो सकते हैं, जो फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं। इस सूची में 3 तरह के उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है। एक वो जो वीआईपी सीटें हैं, दूसरे वो जो राज्यसभा से हैं और वो चुनाव लड़ सकते हैं। तीसरे वो जो अभी तक कमजोर सीटें रही हैं।
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज यानी गुरुवार को होने वाली है। इस बैठक में करीब 125 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग सकती है।
Comments (0)