नूंह हिंसा में हरियाणा सरकार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। वहीं सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार उन्हें घेरने में लगी हुई हैं। कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी सीएम खट्टर पर निशाना साधा है। खट्टर ने कहा कि, नूंह की घटना पर सीएम का ये बयान कि, प्रदेश में पुलिस बल की संख्या पर्याप्त नहीं है और हर व्यक्ति को सुरक्षा नहीं दी जा सकती। बेहद गैर-जिम्मेदाराना है। उन्होंने आगे कहा कि, यदि खट्टर साहब इस जिम्मेदारी को निभाने में असमर्थ हैं तो इस्तीफा दें और हमें कमान सौंपें।
हम दिखाएंगे की कैसे सुरक्षा दी जाती है
कांग्रेस के कद्दावर नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आगे कहा कि, सीएम मनोहर लाल खट्टर हमें कमान सौंपें, हम दिखाएंगे कि, हर व्यक्ति को सुरक्षा कैसे दी जाती है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि, हुड्डा सरकार के 10 साल के कार्यकाल में हरियाणा में कभी कोई दंगा नहीं हुआ और कभी कानून व्यवस्था की व्यापक विफलता का कोई ऐसा उदाहारण देखने को नहीं मिला। कांग्रेस नेता ने सीएम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, खट्टर साहब के इस बयान से न केवल आम जनता का मनोबल टूटेगा अपितु अपराधियों के हौसले भी बढ़ेंगे। प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करना सरकार का पहला काम है।
90 संदिग्ध लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है
वहीं इससे पहले हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने जानकारी देते हुए कहा कि, CCTV वीडियो के माध्यम से अब तक जितने भी सबूत मिले हैं, उसके हिसाब से हमने 116 लोगों को गिरफ्तार किया है और 41 FIR दर्ज करवाई जा चुकी है। आगे उन्होंने यह भी बताया कि, 90 संदिग्ध लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इसके अलावा मामले की जांच भी हो रही है। बीजेपी नेता अनिल विज ने कहा कि, इस मामले को लेकर हमने कमेटी गठित की है, जो 21 से 31 जुलाई तक हर सोशल मीडिया को स्कैन करेंगी। कहीं पर किसी ने कोई उत्तेजनात्मक पोस्ट डाली होगी तो उसपर कार्रवाई करेंगे।
Comments (0)