MSP पर जारी किसानों के प्रदर्शन के बीच राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है। राकेश टिकैत ने कहा है कि गुरुवार को एसकेएम मीटिंग कर अपनी आगे की रणनीति तय करेगे। राकेश टिकैत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, अभी ये संघर्ष चलेगा, बातचीत से समाधान होगा।
किसानों के ऊपर बुलेट और गोलों का इस्तेमाल किया जा रहा है
किसान नेता राकेश टिकैत ने आगे कहा कि, इसका दर्द पूरे देश को है कि, जिस तरह से हरियाणा उन किसानों के ऊपर बुलेट और गोलों का इस्तेमाल कर रहा है उसकी नाराजगी पूरे देश में है। इसी वजह से आज पूरे देश में हर जिले में कलेक्ट्रेट पर रोज प्रकट किया गया है।
बातचीत होगी तभी समाधान होगा
राकेश टिकैत ने आगे कहा कि, किसानों को शांत करने के लिए बातचीत ही रास्ता है और वापस जाने का रास्ता समाधान है। पहले बातचीत होगी तभी समाधान होगा। किसान वापस नहीं जाएगा। किसान पीछे नहीं हटेंगे। किसान हार कर वापस कभी नहीं जाता। SKM कल मीटिंग करेगा, उसमें हम अगला कदम तय करेंगे, अभी हम बाहर से उसका समर्थन करेंगे।
Comments (0)