पटनाः लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी हिन्दू नहीं हैं। पीएम मोदी की मां के निधन का जिक्र करते हुए लालू यादव ने कहा कि हिन्दू रीति रिवाज के हिसाब से मां के निधन के बाद बाल मुंडवाया जाता है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा नहीं किया। इससे प्रतीत होता है कि नरेंद्र मोदी हिन्दू नहीं हैं। वहीं लालू यादव ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी देशभर में नफरत फैला रहे हैं।
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "गांधी मैदान की आज की इस रैली से मैं ये आह्वान करता हूं कि आने वाले लोकसभा के चुनाव में हम भाजपा को नेस्तनाबूद कर देंगे।"
लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी हिन्दू नहीं हैं।
Comments (0)