कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज असम में प्रवेश करेगी। यह यात्रा असम के 17 जिलों से गुजरेगी। इस दौरान यह यात्रा 8 दिनों तक चलेगी। मारियानी इलाके में राहुल गांधी 2 जनसभाओं को संबोधित भी करेंगे। इसके साथ ही जनसभा से पहले राहुल गांधी अमगुरी और मारियानी में रोड शो भी करेंगे।
पीएम मोदी ने पिछले 9 सालों में कुछ नहीं किया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को न्याय यात्रा के दौरान नगालैंड के मोकोकचुंग शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी व बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, नगा राजनीतिक मुद्दे का समाधान ढूंढ़ने के लिए पीएम मोदी ने पिछले 9 सालों में कुछ नहीं किया। इस मुद्दे को लेकर साल 2015 में एक ढांचागत समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।
पीएम मोदी ने अपना वादा पूरा नहीं किया
राहुल गांधी ने आगे इस जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, नगा लोगों को भरोसे में लिए और उनसे चर्चा किए बिना इस समस्या का समाधान नहीं किया जा सकता है। राहुल गांधी ने कहा कि, यह मुद्दा गंभीर और इसका समाधान आवश्यक है। वायनाड सांसद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, 9 साल पहले पीएम मोदी ने जो वादा किया था, वह नगा लोगों के लिए एक खोखला वादा है।
Comments (0)