"नरेंद्र मोदी ने मुझे गले लगाया, यह इस बात का प्रमाण है "
चिराग पासवान ने कहा कि अभी चुनाव का समय हैं, पिछले 17 महीने से या 35 सालों से किसने कितना काम किया गया है? जनता सब देख रही है। चिराग ने तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा पर तंज करते हुए कहा कि किसी भी नेता को ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच रहना चाहिए। तेजस्वी को भी यात्रा करनी ही चाहिए, ताकि उन्हें पता चल सके कि 17 महीनों में जो उन्होंने काम किए, उन्हें जनता कितना जानती है। वही, आरएलजेपी के द्वारा यह कहे जाने पर कि लोजपा रामविलास गुट एनडीए का हिस्सा नहीं है। इस पर चिराग पासवान ने कहा कि दिल्ली में एनडीए की बैठक में मैं भी शामिल हुआ और वहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे गले लगाया। यह इस बात का प्रमाण है कि मैं एनडीए का हिस्सा हूं। उन्होंने कहा कि अभी यह जरूरी नहीं है कि कौन किसका हिस्सा है।
"सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव पर दें ध्यान"
पासवान ने कहा कि अभी लोकसभा का चुनाव है। मैं सभी पार्टी के सदस्यों को एवं जो पार्टी के सीनियर अधिकारी हैं, उनसे चुनाव पर ध्यान लगाने का आग्रह करूंगा मैं सभी पार्टी के सदस्यों को एवं जो पार्टी के सीनियर अधिकारी हैं, उनसे चुनाव पर ध्यान लगाने का आग्रह करूंगा। "बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट" नारे के साथ सभी चुनाव की तैयारी में लगे रहे। आरोप प्रत्यारोप पर ध्यान ना दें।
Comments (0)