समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, गठबंधन हो गया, सीटों का बंटवारा हो गया। मैं जल्द भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने जा रहा हूं। अखिलेश यादव ने कहा कि, अभी जरूरत ये है कि, जनता को मुद्दे समझना और बीजेपी जिस तरीके से साजिश करेगी उससे अपने कार्यकर्ता और जनता को बचाना।
बैलेट से वोट हुआ था, इसलिए इनकी चोरी पकड़ी गई
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि, आपको जानकारी मिली होगी कि, वे किस तरह से चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वोट को लूटा था। सपा प्रमुख ने आगे कहा कि, ये बैलेट से वोट हुआ था इसलिए इनकी चोरी पकड़ी गई वरना मशीन से वोट पड़ा होता तो इनकी चोरी कहां से पकड़ी जाती? ये वोट लूटने का काम करते हैं ऐसे लोगों को आने वाले चुनाव में सबक सिखाने की जरूरत है।
यूपी में कांग्रेस को 17 सीटें मिली
आपको बता दें कि, यूपी में कांग्रेस और सपा में सीटों का बंटवारा हो गया है। सपा और कांग्रेस दोनों ने बीते बुधवार को प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीट बंटवारे की घोषणा की थी, जिसके तहत कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
Comments (0)