पश्चिम बंगाल के बांकुरा के पास दो मालगाड़ियां टकरा गई। इस टक्कर के बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए। ये घटना रविवार सुबह करीब 4 बजे की है। बताया जा रहा है कि एक मालगाड़ी ने दूसरी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे मालगाड़ियों के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। ये घटना बांकुड़ा के ओंडा स्टेशन पर हुई। मालगाड़ियों की टक्कर में कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि एक मालगाड़ी के ड्राइवर को मामूली चोटें आई। रेलवे अधिकारियों के एक बयान के मुताबिक, दोनों खाली मालगाड़ियां थीं। अभी तक ट्रेनें कैसे टकराईं यह स्पष्ट नहीं हुआ है। दुर्घटना से आद्रा मंडल में ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। रेल अधिकारी जितनी जल्दी हो सके अपलाइन को खोलने की कोशिश कर रहे हैं ताकि पुरुलिया एक्सप्रेस जैसी कुछ ट्रेनें आगे बढ़ सकें।
पश्चिम बंगाल के बांकुरा के पास दो मालगाड़ियां टकरा गई। मालगाड़ियों के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। ये घटना बांकुड़ा के ओंडा स्टेशन पर हुई
Comments (0)