देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मामले में सियासत गरमा गई है। बीजेपी के बाद जाट समुदाय भी उपराष्ट्रपति धनखड़ के समर्थन में उतर आया है। वहीं TMC नेता कल्याण मुखर्जी से माफी मांगने की मांग तेज हो गई है। जाट समुदाय ने उपराष्ट्रपति के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया।
TMC के खिलाफ विरोध किया जाएगा
इस मामले को लेकर पालम खाप प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि, यह बैठक इसलिए बुलाई गई है, क्योंकि एक किसान परिवार का अपमान हुआ है। TMC नेता उपराष्ट्रपति धनखड़ एवं देशभर के लाखों किसानों से माफी मांगें या हम आज ही एक बड़ी बैठक बुलाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि, TMC के खिलाफ विरोध किया जाएगा। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि, कांग्रेस, विशेष तौर पर राहुल गांधी का नाम भी सामने आया है। क्योंकि पूरे घटनाक्रम में उनका बर्ताव बहुत ही गैर-पेशेवर और हास्यास्पद था।
मैं इस घटना की घोर निंदा करता हूं
इधर राहुल गांधी ने कहा कि, मैं धनखड़ पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। वहीं इस मामले को लेकर संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा है कि, मैं इस घटना की घोर निंदा करता हूं। ये लोग संवैधानिक पद पर बैठे लोगों को अपमानित करते हैं। प्रधानमंत्री को भी अपमानित करते हैं। क्योंकि ये सब गरीब बैकग्राउंड से आते हैं। आपको भी अपमानित किया। आप तो किसान बैकग्राउंड से हैं। उपराष्ट्रपति का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान। आपने सम्मान एवं इनके खिलाफ हम लोग (NDA सांसद) खड़े होकर संसदीय कार्यवाही में हिस्सा लेंगे।
Comments (0)