दिल्ली शराब नीति केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चौथा नोटिस जारी किया है। केजरीवाल को गुरुवार को ईडी के सामने पेश होना है, लेकिन इसकी उम्मीद कम ही है, क्योंकि आज उनके गोवा जाने का प्लान है।
अब तक जारी हो चुके तीन नोटिस, नहीं हुए पेश
आम आदमी पार्टी के अनुसार, केजरीवाल गुरुवार से तीन दिनी गोवा दौरे पर रहेंगे। पार्टी गोवा में लोकसभा चुनाव की तैयारियां कर रही है। यहां कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग पर बात हो रही है।दिल्ली शराब नीति केस में जारी हुआ है चौथा नोटिस
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, 'पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार अरविंद केजरीवाल गुरुवार को गोवा के लिए रवाना होने वाले हैं। केजरीवाल आगामी लोकसभा चुनावों के लिए राज्य में पार्टी की तैयारियों का आंकलन करेंगे। बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा, 'हम कानून के मुताबिक काम करेंगे।'Read More: अयोध्या जाएंगे सीएम अरविंद केजरीवाल, बोले- परिवार के साथ करूंगा रामलला के दर्शन
Comments (0)