संसद की सुरक्षा चूक के मामले पर शिवसेना (UBT) के सीनियर नेता संजय राउत ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सदन में आकर इस घटना में बात रखने को कहा है।
इसमें डरने की क्या बात है
शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि, अगर दिल्ली में और कोई सरकार होती तो इस मामले में भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली बंद कर दी होती। उन्होंने आगे कहा कि, हम मानते हैं कि, इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए। राउत ने अपने बयान में आगे कहा कि, यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है, लेकिन अमित शाह सदन में आएं और अपनी बात रखें। इसमें डरने की क्या बात है जो हुआ है वह हुआ है।
सुरक्षा चूक पर विपक्ष मोदी सरकार को घेर रहा है
आपको बता दें कि, हाल ही में हुए संसद भवन में सुरक्षा चूक पर विपक्ष लगातार मोदी सरकार को घेर रहा है। इस मसले पर विपक्ष केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सदन में बयान की मांग कर रहा है। बता दें कि, इस घटना को पीएम मोदी ने 'बेहद गंभीर' बताते हुए इसकी पूरी जांच की बात कह चुके है। पीएम मोदी ने संसद में हुई सुरक्षा चूक पर कहा कि, इस घटना के पीछे कौन शख्स है, इसका पता लगाना जरूरी है। इस हमले के पीछे का मकसद का खुलासा होना चाहिए।
Comments (0)