ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर चर्चा में हैं। महाराष्ट्र के बुलढाना में असदुद्दीन ओवैसी की रैली में कथित तौर पर 'औरंगजेब अमर रहे' के नारे लगे। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
लीगल ओपिनियन के बिनाह पर की जाएगी कार्रवाई
बुलढाना में शनिवार (24 जून) की शाम को सांसद ओवैसी की पार्टी की एआईएमआईएम की एक सभा थी। जिसमें असदुद्दीन ओवैसी अपना भाषण दे रहे थे। तभी औरंगजेब के लिए नारे लगने शुरू हुए। “जब तक सूरज चांद रहेगा, औरंगजेब तेरा नाम रहेगा।” बुलढाना पुलिस का कहना है, “मामले को लेकर वीडियो उनके पास आए हैं। हम जांच कर रहे हैं। लीगल ओपिनियन भी लेंगे। अब तक किसी ने शिकायत नहीं की है। शिकायत आने के बाद और लीगल ओपिनियन के बिनाह पर कार्रवाई की जाएगी।”महाराष्ट्र में तेज हुई राजनीति
वहीं, औरंगजेब को लेकर महाराष्ट्र में राजनीति तेज हो गई है। शिव सेना यूबीटी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कुछ ऐसे होर्डिंग्स मुंबई की सड़कों पर लगे जिसमें उद्धव ठाकरे और वंचित बहुजन अघाड़ी प्रमुख प्रकाश आंबेडकर के साथ औरंगजेब की तस्वीर दिखी थी। ये पोस्टर तब सामने आए जब बाबासाहेब अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने संभाजीनगर (पूर्व में औरंगाबाद) में औरंगजेब की कब्र पर जाकर मुगल बादशाह को पुष्पांजलि अर्पित करके विवाद खड़ा कर दिया था।Read More: असम में बाढ़ से हालात भयावह, गृह मंत्री शाह ने सीएम सरमा को हर संभव सहायता देने का दिया आश्वासन
Comments (0)