बेंगलुरु के एक कैफे में हुए बम ब्लास्ट मामले में एनआईए को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एनआईए की टीम ने ब्लास्ट के मास्टरमाइंड समेत दो आरोपियों को कोलकाता से दबोच लिया है। आरोपी कोलकाता में नाम बदल के रह रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अदबुल मथीन ताहा और मुसाविर हुसैन शाज़ेब के रूप में हुई है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने बताया कि शाजिब ने कैफे में आईईडी बम रखा था, जबकि ताहा विस्फोट का प्लान बनाने, उसे अंजाम देने और उसके बाद कानून से बचने का मास्टरमाइंड है।
एनआईए ने शुक्रवार को बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट मामले में मास्टरमाइंड सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय एजेंसी ने कोलकाता से दोनों आरोपियों को दबोचा है।
Comments (0)