New Delhi: सीरियल 'अनुपमा' के साथ टेलीविजन इंडस्ट्री में धूम मचाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली अब राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस ने 1 मई की सुबह ही बीजेपी ज्वाइन करने की घोषणा की। इस बात की घोषणा के बाद फैंस की तरफ से उनके लिए बधाइयों का तांता लगना शुरू हो गया। वहीं, अब 'अनुपमा' के प्रोड्यूसर राजन शाही ने इस पर रिएक्ट किया है।
रुपाली के पॉलिटिक्स में आने पर बोले राजन शाही
रुपाली गांगुली के BJP ज्वाइन करने की जानकारी फैंस के लिए थोड़ी सरप्राइजिंग रही। हालांकि, वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगी या नहीं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। इस बीच 'अनुपमा' शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने रुपाली के राजनीति ज्वाइन करने पर खुशी जताई है।
अपने काम के प्रति है समर्पित
टाइम्स से बातचीत में राजन शाही ने रुपाली गांगुली के बीजेपी ज्वाइन करने पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा, ''मैं बहुत खुश हूं कि रुपाली ने बीजेपी ज्वाइन कर ली। वो बहुत मेहनती और अपने काम के प्रति डेडिकेटेड हैं। वो बहुत अच्छी है और राजनीति में ऐसे लोगों की जरूरत है। ये जानते हुए कि वो अपने काम के प्रति समर्पित हैं, राजनीति में अच्छा ही करेंगी। अनुपमा शो को लेकर उनका जो प्रभाव है, उसका वह सही इस्तेमाल करेंगी।''
'स्मृति ईरानी से लेनी चाहिए सीख'
राजन शाही ने आगे कहा, ''स्मृति ईरानी ने हम सबको पहले ही गर्व महसूस कराया है। रुपाली को उनसे सीखना चाहिए। रुपाली अपने काम को लेकर समर्पित है, तो मुझे नहीं लगता कि उसके साथ कोई समस्या होगी। हमारा सपोर्ट उसके साथ है।'' बता दें कि रुपाली गांगुली ने दिल्ली स्थित भाजपा के मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान उन्होंने कहा, ''जब मैं विकास के 'महायज्ञ' को देखता हूं, तो मुझे लगता है कि मुझे भी इसमें भाग लेना चाहिए...मुझे आपका आशीर्वाद और समर्थन चाहिए ताकि मैं जो भी करूं, सही और अच्छा कर सकूं।''
Comments (0)