बिहार में महागठबंधन से अलग होने के बाद HAM पार्टी ने NDA में शामिल होने की घोषणा की है। महागठबंधन से अलग हाने के बाद पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इसके बाद मांझी ने कहा कि, राजनीति में कहां ना कहीं तो शरण लेनी ही पड़ती हैं।
राजनीति में कहीं ना कहीं तो शरण लेनी पड़ती है
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि, जब हमारी पार्टी का JDU में विलय करने की बात कही, आविश्वास किया, जासूसी का आरोप लगाया तो हम क्या करते। हम तो हमेशा ही निष्ठा के साथ काम करते हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि, मेरी पार्टी में शामिल हो जाओ, नहीं तो बाहर जाओ तो फिर मैं क्या करता। राजनीति में कहीं ना कहीं तो शरण लेनी पड़ती है।NDA के सामने देश में कोई विकल्प नहीं हैं
वहीं बिहार में हो रही 23 जून को विपक्षी एकता की बैठक पर पूर्व सीएम मांझी ने निशाना साधते हुए कहा कि, पीएम मोदी के सामने कोइ नेता नहीं हैं। विपक्षी एकता नहीं पाएगी। उन्होंने आगे कहा कि, उनका नेता कौन होगा, इसको लेकर कोई भी फैसला नहीं हो पाया है। NDA के सामने देश में कोई विकल्प नहीं हैं।जिनके पास अवैध धन होता है, उन्हीं के पास ये एजेंसी जाती हैं
वहीं नीतीश सरकार के मंत्री के करीबी के घर पर छापेमारी पर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा है कि, जिनके पास पैसे होंगे, उन्हीं लोगों के पास पैसे होंगे, उन्हीं के पास ही जांच एजेंसी पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि, हमारे यहां कहां आती है, जिनके पास अवैध धन होता है, बहुत सारी संपत्ति होती है, उन्हीं के पास ये एजेंसी जाती हैं।Read More: बिहार में विपक्ष के जुटने पर सीएम शिवराज का तंज,कहा- एक पेड़ पर तो चढ़ रहे, लेकिन लड़ रहे
Comments (0)