दिल्ली शराब घोटाले मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीआरएस नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत को 23 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। अब के कविता 23 अप्रैल तक जेल में रहेंगी। कोर्ट ने कल के कविता की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। कविता ने बेटे की परीक्षा का हवाला देकर जमानत मांगी थी। स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने याचिका खारिज करते हुए कहा था कि उन्हें अंतरिम जमानत देने का यह सही समय नहीं है, क्योंकि वो बाहर आने के बाद सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकती हैं और साथ ही गवाहों को भी प्रभावित कर सकती हैं।
दिल्ली शराब घोटाले मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीआरएस नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत को 23 अप्रैल तक बढ़ा दी है। अब के कविता 23 अप्रैल तक जेल में रहेंगी।
Comments (0)