लोकसभा चुनाव को लेकर जहां सभी राजनीतिक पार्टियां जोरों-शोरों से डोर-टू डोर प्रचार कर रहे है वहीं चुनाव खत्म होते ही बाबा बर्फानी के दरबार भक्तों के लिए खुल जाएंगे। बता दें कि 29 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू होगी। इस बार 52 दिन की यात्रा रक्षा बंधन वाले दिन 19 अगस्त तक चलेगी, जो पिछले साल से दस दिन कम होगी।
यात्रा के लिए 15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में अग्रिम यात्री पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होगी। जानकारी देते हुए बर्फानी सेवा समिति, हनुमानगढ़ (पंजाब) के मुख्य सेवादार पवन महाजन ने बताया कि इस बार यात्रा के दौरान किसी भी प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए उचित प्रबंध किए जाएंगे। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद प्रशासन का सारा ध्यान श्री अमरनाथ यात्रा को लेकर केंद्रित होगा
अमरनाथ की पवित्र गुफा से सुबह- शाम आरती का सीधा प्रसारण जुलाई से किया जाएगा। पारंपरिक बालटाल और पहलगाम ट्रैक से दैनिक आधार पर 10-10 हजार श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा की ओर भेजने की अनुमति दी जाएगी। श्राइन बोर्ड के अनुसार, खराब मौसम और मेडिकल इमरजेंसी के लिए यात्रा रुकने की स्थिति में जम्मू, रामबन और श्रीनगर में पर्याप्त संख्या में यात्रियों को ठहराने के लिए उचित प्रबंध किए जाएंगे।
लोकसभा चुनाव को लेकर जहां सभी राजनीतिक पार्टियां जोरों-शोरों से डोर-टू डोर प्रचार कर रहे है वहीं चुनाव खत्म होते ही बाबा बर्फानी के दरबार भक्तों के लिए खुल जाएंगे।
Comments (0)