पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज यानी की मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान अमरिंदर सिंह ने कहा कि, उनकी पीएम मोदी के साथ किसानों से संबंधित मुद्दे सहित पंजाब से जुड़े व्यापक मुद्दों पर विस्तृत बैठक हुई।
मैं बीजेपी-शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन के हक हूं
वहीं आगे बीजेपी नेता ने विश्वास व्यक्त किया है कि, इस मुद्दे को जल्द ही सभी की संतुष्टि के अनुसार हल कर लिया जाएगा। आपको बता दें कि, अमरिंदर सिंह के साथ उनकी बेटी श्रीमती जय इंदर कौर भी मौजूद थीं। आपको बता दें कि, इससे पहले बीजेपी के सीनियर नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ किया था कि, वह शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन के हक में हैं।
किसानों को दिल्ली जाने से नहीं रोकना चाहिए
पंजाब के पूर्व सीएम ने आगे कहा कि, बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल एकजुट होते हैं, तो इस गठबंधन को कोई हरा नहीं सकता है। कैप्टन ने ये भी कहा कि, उनका स्टैंड आज भी स्पष्ट है कि, किसानों को दिल्ली जाने से नहीं रोकना चाहिए। अगर किसान दिल्ली जाकर अपनी बात केंद्र सरकार के समक्ष रखना चाहते हैं, तो उन्हें इस बात का पूरा हक है।
Comments (0)