AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल साइट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट में कहा कि, वह अल्लाह के सिवाय किसी से नहीं डरते हैं। फिर चाहे वह पीएम मोदी ही क्यों न हों। उन्होंने इस दौरान लोगों को भी सलाह दी है कि, वे न तो नरेंद्र मोदी से डरें और ना ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से। वे सिर्फ और सिर्फ ऊपर वाले से डरें। वीडियो पोस्ट के कैप्शन में ओवैसी ने लिखा हैं कि, हम सिर्फ जमीन-ओ-आसमान को बनाने वाले से से डरते हैं, बाकि किसी से भी नहीं डरते हैं।
मैं सिर्फ अल्लाह से डरता हूं
इस वीडियो में AIMIM चीफ ओवैसी ने आगे कहा है कि, हम सिर्फ जमीन-ओ-आसमान को बनाने वाले से डरते हैं बाकि किसी से भी नहीं डरते हैं। जो मैं गुनहगार हूं, खताकार हूं, सियाकार हूं। मैं क्या हूं, मेरे रब को मालूम मगर मैं सिर्फ अल्लाह से डरता हूं और तुमको भी बोलने आया हूं कि, न मोदी से डरना, न शाह से डरना और न हुकूमत से डरना। किसी से नहीं डरना। सिर्फ अल्लाह से डरना।
सुंदरकांड पाठ शिक्षा का पाठ है या स्वास्थ्य का ?
सोशल साइट एक्स पर एक पोस्ट में AIMIM प्रमुख ओवैसी ने हैरानी जतायी कि, क्या 'आप' ने 22 जनवरी के कार्यक्रम के चलते यह निर्णय लिया है। आपको बता दें कि, वह अयोध्या में राम मंदिर के निर्धारित उद्घाटन का जिक्र कर रहे थे। हैदराबाद भाईजान ओवैसी ने याद दिलाया कि, 'आप' नेताओं ने बिलकिस बानो के मुद्दे पर चुप्पी साध ली थी और कहा था कि वे केवल शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर बात करना चाहते हैं। उन्होंने पूछा, ''सुंदरकांड पाठ शिक्षा का पाठ है या स्वास्थ्य का?
Comments (0)