सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, सबसे पुरानी पार्टी ने भारतीय संस्कृति का “अपमान” और सनातन धर्म को “बदनाम” किया है। उन्होंने कथित तौर पर पी. चिदंबरम की 2010 में की गई टिप्पणियों का जिक्र किया।
कांग्रेस सनातन धर्म को कर रही बदनाम
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, यूपीए सरकार के समय यही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति देखने को मिली थी जब कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने और उस समय के केंद्रीय गृह मंत्री ने ‘भगवा आतंकवाद’ के नाम पर भारत की सनातन संस्कृति को अपमानित करने का प्रयास किया था।
7 मई को लोकसभा के तीसरे चरण के चुनाव होने हैं
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर खास अलर्ट हैं। लगातार सीएम योगी अपने बयानों से विपक्षी नेताओं को घेर रहे हैं। दो चरणों के चुनाव हो चुके हैं। 7 मई को लोकसभा के तीसरे चरण के चुनाव होने हैं। राज्य में तीसरे चरण में संभल, हाथरस, आगरा (एससी), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली सीटों पर मतदान होगा।
Comments (0)