कर्नाटक के पूर्व CM एच.डी. कुमारस्वामी ने सत्तारूढ़ कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किया है। JDS नेता ने लोकसभा चुनाव के बाद कर्नाटक में कांग्रेस सरकार गिरने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि, प्रदेश सरकार के एक शीर्ष मंत्री केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ बातचीत कर चुके हैं और वह लोकसभा चुनाव के बाद कई विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल होंगे।
कांग्रेस मंत्री बीजेपी में होगा शामिल
जनता दल सेक्युलर (JDS) के नेता कुमारस्वामी ने आगे कहा कि, मुझे जानकारी मिली है कि, एक कांग्रेस मंत्री ने केंद्र में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत के बाद आश्वासन दिया है कि, लोकसभा चुनाव के बाद वह 50 विधायकों के साथ बीजेपी में आएंगे। पूर्व सीएम ने इस दौरान यह भी दावा किया है कि, कांग्रेस के एक मंत्री ने 6 महीने का समय इसलिए मांगा है ताकि वह 50 या 60 विधायकों को अपने साथ जोड़ सकें। हालांकि कुमारस्वामी ने कांग्रेस मंत्री का नाम नहीं बताया।
कर्नाटक में महाराष्ट्र जैसा खेल होगा
एच.डी.कुमारस्वामी ने दावा करते हुए कहा कि, लोकसभा चुनाव के बाद कुछ भी हो सकता है। महाराष्ट्र में जो हुआ वैसा ही कुछ यहां भी हो सकता है। उन्होंने आगे अपने बयान में कहा कि, कोई भी पार्टी के प्रति ईमानदार या प्रतिबद्ध नहीं है। वह नेता अपने व्यक्तिगत लाभ का ध्यान रखेंगे। राजनीति में ऐसा हमेशा होता आया है।
Comments (0)