शरद पवार ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि, जब मैं केंद्रीय कृषि मंत्री था, तब मैंने बिना किसी पक्षपात के गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी की सहायता की थी, लेकिन आज वही व्यक्ति मेरे विरुद्ध व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं।
यह लोकतंत्र नहीं, तानाशाही है
शरद पवार ने कहा कि, आज यदि कोई पीएम के खिलाफ टिप्पणी करता है, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाती है। साथ ही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पवार ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा कि, झारखंड के सीएम ने पीएम के खिलाफ बोला तो उन्हें जेल भेज दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि, पीएम मोदी के खिलाफ बयान देने वाले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी जेल भेज दिया गया। यह लोकतंत्र नहीं, तानाशाही है।
आज सत्ता मोदी के हाथों में केंद्रीकृत हो गयी है
साथ ही महाराष्ट्र के पूर्व सीएम शरद पवार ने कहा कि, हमें सत्ता को मोदी के हाथों से मुक्त कराने की आवश्यकता है। आज सत्ता मोदी के हाथों में केंद्रीकृत हो गयी है , हमें इसे उससे मुक्त करने की जरुरत है। बता दें, शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले बारामती निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ रही हैं, बारामती लोकसभा क्षेत्र में मतदान 7 मई को महाराष्ट्र में तीसरे चरण में होगा। इससे पहले भी शरद पवार ने नरेंद्र मोदी पर मणिपुर का दौरा न करने पर टिप्पणी की थी।
Comments (0)