बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, आगामी लोकसभा चुनाव एक तरफ वंशवादी राजनीति एवं भ्रष्टाचार तथा दूसरी तरफ विकास के बीच का मुकाबला होगा। नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है।
जनता ने सिर्फ बीजेपी का विकास देखा है
बीजेपी नेता नड्डा ने अपने इस संबोधन में आगे कहा कि, (केंद्र में भाजपा के लिए) नया जनादेश हासिल करने के लिए आपको मतदाताओं तक पहुंचना है और उनसे समर्थन मांगना है। पिछले 10 साल में पहली बार के मतदाताओं ने पिछली सरकारों की भांति भ्रष्टाचार नहीं, बल्कि सिर्फ विकास देखा है। उन्होंने भाजपा के विकास एजेंडे को प्रमुखता से सामने रखते हुए कहा कि, वंशवादी राजनीति और भ्रष्टाचार बर्बादी की ओर ले जाएंगे।
पार्टी कार्यकर्ताओं से नड्डा की अपील
उन्होंने अपने संबोधन में मुंबई के बीजेपी नेताओं से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि, भाजपा की विचारधारा समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचे। जेपी नड्डा ने उनसे बीजेपी और इसकी सरकार पर विपक्ष के हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की भी अपील की।
Comments (0)